जैसलमेर से हथियार लेकर सीकर आ रहा था बदमाश:पंजाब के हिस्ट्रीशीटर ने कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
जैसलमेर से हथियार लेकर सीकर आ रहा था बदमाश:पंजाब के हिस्ट्रीशीटर ने कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

सीकर : सीकर की डीएसटी टीम ने पंजाब के फाजिल्का जिले के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी जैसलमेर से बस में सवार होकर हथियार लेकर सीकर आ रहा था। इस दौरान वह पकड़ा गया। आरोपी 4 साल पहले जयपुर के पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले गैंग का किंगपिन है। इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इधर, खाटूश्यामजी थाने के हिस्ट्रीशीटर को भी कंवरपुरा रोड की एक रेजिडेंसी से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा, 3 जिंदा और 2 खाली कारतूस मिले हैं। दोनों बदमाश सीकर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। जिन्हें पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।
डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि कांस्टेबल हरीश भांभू को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के फाजिल्का जिले का बदमाश सोमदत्त शर्मा जैसलमेर से हथियार लेकर सीकर आ रहा है। उसके पास हथियार हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लांनिग में है। जिसके बाद टीम ने बीकानेर हाईवे पर नाकाबंदी की और जैसलमेर से आ रही एक बस को रुकवा लिया। बस में सवार सोमदत्त को उतारकर तलाशी ली तो उसके बैग से एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। वह पुलिस को देखते ही घबरा गया। बदमाश भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोमदत्त ने 20 जुलाई 2021 को रानोली थाना इलाके के गोरियां स्थित एक होटल में जयपुर डीएसटी के तत्कालीन प्रभारी वीरेंद्र खीचड़ और हेड कांस्टेबल मनिंद्र शेखावत पर हमला किया था। बदमाश हमला करने वाली गैंग का मास्टरमाइंड है। उस दिन दोनों अधिकारी बदमाश की तलाश में सीकर पहुंचे थे। होटल में खाना खाने के दौरान सोमदत्त और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर कॉन्स्टेबल मनिंद्र से कार की चाबी मांगी, लेकिन मनिंद्र ने मना किया तो बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली रीढ़ की हड्डी में फंस गई, जिससे मनिंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद बदमाशों ने सीआई की कार छीन ली और चूरू की ओर भाग निकले। इस मामले में सीकर के कुछ बदमाशों का कनेक्शन भी सामने आया था। अब इस मामले में पुलिस सोमदत्त से पूछताछ कर रही है।

5 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पकड़ा
वहीं, दूसरी कार्रवाई में डीएसटी ने कंवरपुरा रोड स्थित मारुति रेजिडेंसी पर दबिश दी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश संजय भार्गव (25) निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर के पास एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 2 खाली कारतूस बरामद हुए। भार्गव गुढ़ा थाना (झुंझुनू) का 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, मारपीट और अवैध हथियार रखने के केस हैं।
डीएसटी टीम ने बताया कि दोनों गिरफ्तारियां अपराधियों के राजस्थान-पंजाब कनेक्शन को उजागर करती हैं। सोमदत्त के पंजाब कनेक्शन और भार्गव के लोकल लिंक्स से बड़े गैंग का पता चल सकता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।