रोडवेज परिचालक की लापरवाही के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
रोडवेज परिचालक की लापरवाही के कारण हो सकता है बड़ा हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल तंवर ने बताया की चुरु डिपो की रोडवेज बस जिसमें सवारियां ओवरलोड होने के कारण सवारियां गेट से बहार लटक कर सफर करती हुई नजर आई यह घटना रविवार शाम को चुरु से झुंझुनूं जा रही रोडवेज झुंझुनूं रोड पर आर के महाविद्यालय के आगे लगभग शाम 5 बजकर 5 मिनट के करिब आगे से रोडवेज गुज़री जिसके नम्बर RJ25 PA 2505 जिसमें सवारियां गेट के बहार तक लटक रही थी। जिसके कारण हादसे का भय बना हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल तंवर ने बताया की यदि सरकार के कर्मचारी इस तरह की हरकतों को अंज़ाम देकर सरकार के नियमो की अनदेखी कर रहे हैं तो आम आदमियों पर सरकार के नियमों का असर कैसे नजर आएगा सोचने लायक बात है। इस्माइल तंवर ने कहां की चुरु रोडवेज डिपो के इस परिचालक पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि अन्य परिचालक इस तरह की हरकतें ना करें।