सीबीईओ मंडावा अशोक शर्मा ने राउमावि महनसर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
सीबीईओ मंडावा अशोक शर्मा ने राउमावि महनसर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

मंडावा : सीबीईओ मंडावा अशोक शर्मा ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर का निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच करके उन्हें अनुशासन के साथ अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने एवं राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा, आरपी उत्तम दाधिच, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक मूलसिंह शेखावत, ताराचंद, व्याख्याता सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, शायर कंवर, कमला पूनियां,नीशू कंवर, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।