[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय रामसीसर चैनानियाँ में जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय रामसीसर चैनानियाँ में जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय रामसीसर चैनानियाँ में जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली

सरदारशहर : महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, रामसीसर चैनानियाँ में शुक्रवार को जिला स्तरीय हैंडबॉल छात्र-छात्रा टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभापति राजकरण चौधरी, आचार्य बालकृष्ण कौशिक, मालाराम साहू, पूर्व सरपंच शिवनारायण शर्मा, ACBEO बाबूलाल शास्त्री, उगमीचंद सारण, PEEO ममता कुमारी व विकास महला ने माँ सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जीवन में खेल और शुचिता के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, सभापति राजकरण चौधरी ने जिलेभर से आए खिलाड़ियों को कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाते हुए कहा कि खेल मानव के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का माध्यम है।

उद्घाटन समारोह में सांवरमल कस्वां, मोहनपुरी, मनोज शर्मा रतनगढ़, जोतराम बाटण (सरपंच प्रतिनिधि भोजरासर), भंवरलाल सारण (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक), रामचंद्र भांभू, सांवरमल प्रजापत, सुगनाराम नायक, इन्द्राजपुरी गोस्वामी, विनोद नायक, भंवरलाल स्वामी, महावीर पटवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट प्रभारी रवि प्रकाश व निर्णायक मण्डल के मसउदुल हक, सरोज कुमारी, संजय कुमार, गुरदत सिंह, गुरदीप सिंह, सुभाष ढाका, करूणा कुमारी व देवकी नंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर से 36 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन मैच ढाणी सुहाना और मिट्ठी छाबड़ी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मिट्ठी छाबड़ी ने जीत दर्ज की। दोपहर 3 बजे तक कुल 8 मुकाबले संपन्न हो चुके थे। कार्यक्रम का संचालन जाकीर कालिया ने किया, जबकि आयोजन में कार्यालय प्रभारी बाबूलाल पड़ीहार, गिरधारी सारण, ओमप्रकाश साहू व मुकेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles