चूरू से नाथ योगी समाज का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा
चूरू से नाथ योगी समाज का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से राजस्थान नाथ योगी समाज का प्रतिनिधि मंडल अपने मांग पत्र के साथ मिला मुख्यमंत्री से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान नाथ योगी समाज का प्रतिनिधि मंडल अपने 11 सुत्रीय मांग पत्र के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले। वहां एक बड़ी बैठक आयोजित हुई और समाज की विभिन्न मांगें यथा समाज के अराध्य देव गुरु गोरखनाथ जी की शिक्षा दिक्षा को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करना, प्रत्येक जिले में मुख्य स्थान पर मूर्ति स्थापित करना, आरक्षण वर्गीकरण, गोरखधंधा शब्द को अनैतिक कार्यों में प्रयोग को बेन करना, समाज के लिए समाधि स्थल की जमीन आवंटित किया जाना सहित अनेक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री जी ने समाधान के लिए आश्वस्त किया। सभी ने उनके द्वारा की गई इस वित्तीय वर्ष के जनकल्याणकारी बजट घोषणाआओं के लिए आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल के 82 में से चूरू जिले से भाजपा नेता दौलत तंवर,सारायण सरपंच निर्मल योगी, पंचायत समिति सदस्य मांगीनाथ योगी, भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायण योगी सहित राजुनाथ योगी ने भाग लिया।