सचिन पायलट जहां जाते हैं वहां खुशनुमा माहौल हो जता है, महन सरिया
सचिन पायलट जहां जाते हैं वहां खुशनुमा माहौल हो जता है, महन सरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट का आज चुरु नगर परिषद के पूर्व सभापति व राजस्थान सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य गोविंद महन सरिया ने चुरु में पायलट के 48वे जन्म सप्ताह मनाए जा रहे श्याम मंदिर में पायलट के लिए मंगल कामना के समारोह अवसर पर कहा की पायलट की सोच देश हित वह जनहित के लिए बहुत ऊंची है पायलट के जन्म दिवस पर रक्तदान करवाकर हजारों लाखों लोगों को जीवन देना, बजरभूमि पर हरे वह छायादार व फलवाले वृक्ष लगवाकर भूमिका शृंगार करवाना, गायों को चारा खिलाकर मानवता व गऊ माता की सेवा उदाहरण है।
आज अपने जन्म दिवस पर सांवलीया सेठ के आगे हजारों लाखों कार्यकर्ता के साथ देश में अमन चैन बना रहे की मंगल कामना कर आशीर्वाद मांगना बहुत ऊंची सोच का ही परिणाम है ,महन सरिया ने इस अवसर पर कहा कि पायलट पर ईश्वर एवं जनता की बहुत बड़ी कृपा है यह जहां भी जाते हैं माहौल खुशनुमा एवं दीपावली जैसा हो जाता है चारों तरफ लोग रास्ते में भारी भीड़ फूल मालाए, साफे, ढोल नगाड़े बैड बाजे से स्वागत करते हुऎ पायलट जिंदाबाद राजस्थान का मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो यह नारे सब जगह लगाते हुए मिलते है।
इस अवसर पर पार्षद हाजी अली मोहम्मद भाटी,पार्षद समीउल्लाह गोरी, इदरीश खान मलवान, डॉ सुशील सैनी, देवी दत्त गढ़वाल, मोहन ट्रेलर, किसना राम बाबल,पार्षद विनोद खटीक, पार्षद विजय कुमार सारस्वत, पार्षद प्रवीण वैध, मनोज जोशी, बंसीलाल घायल, पवन बाकोलिया, राजीव बहड, कालूराम महर्षि, अजय दाधीच, पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, राजकुमार सारस्वत आदि थे,कार्यक्रम के अंत में पुजारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगल कामना का पाठ करवाया