राणासर ग्राम वासियों द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की गाड़ी रवाना की गई
राणासर ग्राम वासियों द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की गाड़ी रवाना की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राणासर ग्रामवासियो ने पंजाब बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए इस मुसीबत की घड़ी में इन्शानियत का फर्ज निभाते हुवे मदद स्वरूप रोजमर्रा का सामान की पिकअप रवाना की जिसमें प्रतिदिन काम आने वाले सामान जैसे गदा, कम्बल, पुरुष के कपड़े, शर्ट, नाइटी, अंडर गारमेंट्स, चप्पल, लेडीज शूट, अंडर, गारमेंट्स, पैड, चप्पल,बचे का कपड़े, टावल, डायपर, चप्पल, 4 प्रकार की टैबलेट्स, विक्स, मोमबत्ती, माचिस, 10kg आटा, कॉलगेट ब्रश, आचार 500gm, मॉर्टिन, तिरपाल 15×12 एवं पशु धन के चारे के लिए भी एक पिकअप भेजी जा रही है l
सामान की पिकअप शाम असर की नमाज के बाद रवाना की गई है पिकअप रवानगी के दौरान गांव के दाऊद खा, गफ्फार खा, अकरम खा, सद्दाम खा, मजीद खा (सरपंच प्रतिनिधि), मुमताज़ खा, मुशताक खा, नवाब खा, हिदायत खा, यूनुस खा, जाफर खा, जीवण खा, यासीन खा, सिकंदर खा, कयूम खा, रफीक खा, रियासत अली खा, अदरीश खा, शाहरुख़ खा, आशिफ खा, अमजद खा, नजीर खा, सलेमदिन खा, इक़बाल खा, भंवरु खा, मुबारिक खा, इमरान खा, वसीम अकरम, हाकम अली खा आदि उपस्थित रहे l सामान के साथ गांव के युवा गफ्फार खान, वसीम अकरम, सद्दाम खान, दाऊद खान, अकरम खान, शाहरुख़ खा, मुबारिक खान, इमरान की टीम के साथ रवाना किया गया l