[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में अखबार ले जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट:ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ, अज्ञात वाहन चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में अखबार ले जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट:ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ, अज्ञात वाहन चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

सिंघाना में अखबार ले जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट:ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ, अज्ञात वाहन चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

गाड़ाखेड़ा : झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गाड़ाखेड़ा के पास रविवार सुबह अखबार लेकर जा रही गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में ले जाया गया है। गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई शेर सिंह फोगाट ने बताया- सुबह करीब सात बजे सूचना मिली की चिड़ावा-सिंघाना सड़क पर एक हादसा हो गया। जब वो मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर गाड़ी में फंसा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

एएसआई ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर लोयल निवासी अंकित गाड़ी से सिंघाना में अखबार डालने के बाद चिड़ावा की ओर जा रहा था। जब वो गाड़ाखेड़ा के पास पंहुचा तो सामने से आ रहे वाहन ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे वाली जगह पर कोई मौजूद नहीं होने पर दूसरा वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। एएसआई ने बताया- घायल ड्राइवर अंकित का उपचार चल रहा है। गाड़ी को ग्रामीणों की मदद से सड़क से हटवाया गया है। घायल के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले गाड़ी के ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Related Articles