[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदार-शहर के मेगा हाईवे का 4 किमी रास्ता बना मुसीबत:सोमसीसर-रैयाटुंडा का टूटा पड़ा है रोड, मुआवजे के विवाद को लेकर रुका निर्माण कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदार-शहर के मेगा हाईवे का 4 किमी रास्ता बना मुसीबत:सोमसीसर-रैयाटुंडा का टूटा पड़ा है रोड, मुआवजे के विवाद को लेकर रुका निर्माण कार्य

सरदार-शहर के मेगा हाईवे का 4 किमी रास्ता बना मुसीबत:सोमसीसर-रैयाटुंडा का टूटा पड़ा है रोड, मुआवजे के विवाद को लेकर रुका निर्माण कार्य

सरदारशहर : सरदारशहर मेगा हाईवे से खेजड़ा होते हुए साहवा तक जाने वाली 70 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य विवादों में आ गया है। इस सड़क का 66 किलोमीटर हिस्सा तो बन चुका है, लेकिन सोमसीसर से रैयाटुंडा के बीच 4 किलोमीटर सड़क अधूरी पड़ी है। देवासर गांव के पूर्व सरपंच मनीराम भोभिया ने बताया- पहले ये सड़क 12 फीट चौड़ी थी। इसे 18 फीट तक चौड़ा करने की योजना बनी। सोमसीसर-रैयाटुंडा सड़क 15 साल पुरानी है।

इसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने उचित मुआवजे की मांग की। सरकार और ठेकेदार ने ये मांग स्वीकार नहीं की। इस विवाद की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है। वर्तमान में इस सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों को इस रास्ते से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग और वाहन चालक रोजाना परेशान हो रहे हैं। वो इस समस्या का जल्द समाधान चाहते हैं।

Related Articles