चूरू के डीबी अस्पताल में रक्तदान शिविर:70 यूनिट ब्लड एकत्रित, जरूरतमंदों को मिलेगी मदद
चूरू के डीबी अस्पताल में रक्तदान शिविर:70 यूनिट ब्लड एकत्रित, जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

चूरू : चूरू के गांव देपालसर निवासी चंदन पिलानिया की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को डीबी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एकलव्य इंस्टिट्यूट चूरू के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि परिजनों ने रक्तदान कर पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। डॉ. पुकार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकता है।
डीबी अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी मुकेश कांटीवाल ने चंदन पिलानिया को एक होनहार और ईमानदार व्यक्ति के रूप में याद किया। शिविर में गणेशाराम पिलानिया, राकेश पिलानिया, जयराम पिलानिया, मनोज जांगिड़, सुनील जांगिड़, प्रदीप शर्मा, मनोज सैनी, धर्मेन्द्र सिहाग और मुखराम सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।