खाटूश्यामजी में साइबर फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार, स्वयं का बैंक अकाउंट किराये पर देकर किया लाखों का फ्रॉड
खाटूश्यामजी में साइबर फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार, स्वयं का बैंक अकाउंट किराये पर देकर किया लाखों का फ्रॉड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले की खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विकास कुमार, आलोदा (खाटूश्यामजी) का रहने वाला है। जिसने अपने दोस्त को किराए पर बैंक अकाउंट देकर लाखों रुपए के साइबर फ्रॉड किया। पुलिस ने बताया कि सीकर में साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को मिली शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, जिसमें पता चला कि श्रवण के बैंक अकाउंट में साइबर ठगी के जरिए लाखों रुपए का लेन-देन हुआ। श्रवण खाटूश्यामजी में एक गेस्ट हाउस में काम करता था और अपने दोस्त के साथ रहता था। उसने अपने दोस्त को कमीशन के लालच में बैंक अकाउंट दे दिया, जिसका यूज साइबर ठगी के लिए किया गया। पुलिस श्रवण से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है। सीकर पुलिस का यह अभियान साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार जारी है।