[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत: 2 करोड़ 59 लाख से अधिक राशि के अवॉर्ड पारित, आपसी सहमति और राजीनामे से हुआ निस्तारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत: 2 करोड़ 59 लाख से अधिक राशि के अवॉर्ड पारित, आपसी सहमति और राजीनामे से हुआ निस्तारण

चिड़ावा न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत: 2 करोड़ 59 लाख से अधिक राशि के अवॉर्ड पारित, आपसी सहमति और राजीनामे से हुआ निस्तारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : 13 सितंबर 2025 को न्यायालय परिसर चिड़ावा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह सुनवाई हुई। अदालत में आपसी सहमति और राजीनामे के आधार पर कुल 87 मामलों का निस्तारण किया गया।

करोड़ों की राशि के अवॉर्ड हुए पारित

क्लेम मामलों में 73,65,000 रुपये की राशि पर अवॉर्ड पारित किए गए। वहीं दीवानी प्रकरणों में 50,41,713 रुपये का निस्तारण किया गया। बैंकों से जुड़े 51 मामलों में समझौता हुआ और बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल व वीसीआर के 179 मामलों का निस्तारण किया गया। इस तरह कुल मिलाकर 2 करोड़ 59 लाख 74 हजार 219 रुपये की राशि पर अवॉर्ड पारित हुए।

अन्य न्यायालयों में भी हुआ निस्तारण

सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 33 प्रकरण और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 45 मामले निपटाए गए। इनमें चेक अनादरण से जुड़े प्रकरणों में 63,77,219 रुपये की राशि पर आपसी राजीनामा हुआ।

अधिवक्ता, अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में तालूका विधिक सेवा समिति की सचिव बंटी कुमारी के साथ संदीप मीणा, एडवोकेट रोबिन शर्मा, अभिषेक महमिया, रामगोपाल दाधीच, करणी सिंह शेखावत, राजकुमार लाम्बा, मनराज सिंह, कृष्ण दाधीच, संजय गोयल, अंकित शर्मा, रतन सिंह, अक्षय शर्मा, दिलीप, अनिल गोदारा और मनोहर मौजूद रहे।

वहीं विद्युत विभाग से सहायक अभियंता निधि, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र धनकड़, सहायक अभियंता माया लाल (सुल्ताना), एआरओ सुरेश कुमार प्रजापत, सहायक अभियंता लोकेश शर्मा और राजेश भाटिया सहित कई अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा दीपक स्वामी, पंकज शर्मा सूरजगढ़, भीमसिंह सैनी, विजय डाबला, आदित्य शर्मा और विजय गुरावा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Articles