युवा कायमखानी वेलफेयर सोसाइटी,चूरू द्वारा पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए खाद्य सामग्री एवं जरूरत के सामान के साथ एक गाड़ी रवाना की
युवा कायमखानी वेलफेयर सोसाइटी,चूरू द्वारा पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए खाद्य सामग्री एवं जरूरत के सामान के साथ एक गाड़ी रवाना की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंजाब में बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए युवा कायमखानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एवं राणासर टीम और उमर मस्जिद सदस्यों के सहयोग से पंजाब बाढ़ पीड़ित के लिए इस मुसीबत की घड़ी में इन्शानियत का फर्ज निभाते हुवे मदद स्वरूप रोजमर्रा का सामान की पिक-अप गाड़ी रवाना की भालेरी रोड दरगाह तौकीर हसन चिश्ती के आगे से काफी संख्या में वेलफेयर व आमजन ने गाड़ी को रवाना किया जिसमें प्रतिदिन काम आने वाले सामान जैसे गदा, कम्बल, पुरुष के कपड़े, शर्ट, नाइटी, अंडर गारमेंट्स, चप्पल, लेडीज शूट, अंडर, गारमेंट्स, पैड, चप्पल, बचे का कपड़े, टावल, डायपर, चप्पल, 4 प्रकार की टैबलेट्स, विक्स, मोमबत्ती, माचिस, 10kg आटा, कॉलगेट ब्रश, आचार 500ग्राम, मॉर्टिन, तिरपाल 15×12 एवं पशु धन के चारे के लिए भी एक पिकअप भेजी जा रही है l सामान की पिकअप शाम 06 बजे चूरू से रवाना की गई है जिसमें वेलफेयर सदस्य एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l