[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्राइम पेट्रोल के अभिनेता गुलशन पांडे लक्ष्मणगढ़ में:राजस्थानी फिल्म की शूटिंग के दौरान सालासर बालाजी के दर्शन किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

क्राइम पेट्रोल के अभिनेता गुलशन पांडे लक्ष्मणगढ़ में:राजस्थानी फिल्म की शूटिंग के दौरान सालासर बालाजी के दर्शन किए

क्राइम पेट्रोल के अभिनेता गुलशन पांडे लक्ष्मणगढ़ में:राजस्थानी फिल्म की शूटिंग के दौरान सालासर बालाजी के दर्शन किए

लक्ष्मणगढ़ : टीवी और सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता, क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे शुक्रवार दोपहर बाद लक्ष्मणगढ़ आए। जहां युवाओं ने उनका साफा व माला पहना कर स्वागत किया।

अभिनेता गुलशन पांडे इन दिनों नवलगढ़ के परसरामपुरा गांव में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं। शुक्रवार को सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर वापस लौटते वक्त कुछ समय के लिए लक्ष्मणगढ़ में रुके थे। जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान पांडे ने राबड़ी और छाछ का बेजोड़ स्वाद चखा और राजस्थानी स्वाद की जमकर तारीफ की। पांडे ने बताया कि वो शूटिंग के लिए पहले भी शेखावाटी के चूरू आ चुके हैं। लेकिन इस बार नवलगढ़ और आज लक्ष्मणगढ़ को देखने का मौका मिला। यहां की सुंदर संस्कृति, पुरातन हवेलियां और मनवार से काफी गदगद नजर आए। इससे पहले गुरुवार को इन्होंने खाटू श्याम मंदिर में भी दर्शन कर धोक लगाई थी।

पांडे ने बताया कि उनके टीवी शो “क्राइम पेट्रोल” और “ये हैं चाहतें” को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। जिसके कारण उन्हें पहचान मिली। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे। टीवी धारावाहिक क्राइम पेट्रोल में पुलिस कमिश्नर की दमदार भूमिका ने उन्हें विशेष पहचान दी।

गुलशन पांडे दो दशक से अधिक समय से एक्टिंग कर रहे है। इस दौरान इन्होंने वॉन्टेड, वंस अपॉन अ टाइम इन मुम्बई दोबारा, मांझी: द माउंटेन मैन, पीके, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल सहित अनेक फिल्मों व कई टीवी शो में काम किया है।

गुलशन पांडे इन दिनों राजस्थानी फिल्म “मुकुंदपुरा” की शूटिंग में व्यस्त है। नवलगढ़ के परसरामपुरा गांव में फिल्म के सीन फिल्माए जा रहें हैं। पांडे ने बताया कि इसमें वो मुखिया का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थानी भाषा कठिन लग रही है, लेकिन तैयारी के साथ उन्होंने कई डायलॉग्स सीखे हैं जो उन्होंने बोलकर भी सुनाए।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि कमल शर्मा, राजेश नायक, कमल सुरोलिया, सुरेंद्र टेलर, राकेश नायक, विकास सैनी, शुभांशु शर्मा ने स्वागत किया।

Related Articles