श्रीमाधोपुर में सड़क हादसे में रिटायर्ड एसआई की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, 9 दिन पहले स्कूटी को कार ने मारी थी टक्कर
श्रीमाधोपुर में सड़क हादसे में रिटायर्ड एसआई की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, 9 दिन पहले स्कूटी को कार ने मारी थी टक्कर

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में सड़क हादसे में घायल हुए एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम राम सिंह है। मामला 3 सितंबर का है जब राम सिंह स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रींगस की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। आस पास के लोगों ने घायल राम सिंह को पहले श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
9 दिन चले इलाज के बाद मौत
रास्ते में हालात बिगड़ते देख उन्हें चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कई दिनों के इलाज के बाद भी उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और 9 दिन बाद उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई सीताराम बिजारणियां ने बताया कि राम सिंह के दो बेटे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है और एक बीकानेर में डॉक्टर है। राम सिंह करीब दो साल पहले ही पुलिस उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
घटना के एक दिन बाद 4 सितंबर को मृतक के बेटे विजय कुमार ने श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को श्रीमाधोपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।