[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा:महिला को मिला 18.70 लाख का क्लेम; बिजली, पानी, बैंक लोन के मामले आए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा:महिला को मिला 18.70 लाख का क्लेम; बिजली, पानी, बैंक लोन के मामले आए

लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा:महिला को मिला 18.70 लाख का क्लेम; बिजली, पानी, बैंक लोन के मामले आए

सीकर : सीकर जिला सेशन कोर्ट में शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साल 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 17 न्यायायिक क्षेत्रों में 17 बैंचों ने राजीनामा योग्य मामलों का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। बिजली, पानी, बैंक लोन और पारिवारिक विवादों जैसे लंबित मामलों की सुनवाई हो रही है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा हुआ।

एडीजे कोर्ट संख्या-2 में मामलों का निपटारा करते हुए जज।
एडीजे कोर्ट संख्या-2 में मामलों का निपटारा करते हुए जज।

काउंसलिंग से हो रहा मामलों का निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व एडीजे शालिनी गोयल ने बताया कि लोक अदालत में 17 बैंचों के जरिए मामले निपटाए जा रहे हैं। प्री-लिटिगेशन और पेंडिंग केसों के लिए अलग-अलग बेंच बनाई गई हैं। प्री-लिटिगेशन में ऐसे मामले शामिल हैं, जो अभी कोर्ट में नहीं पहुंचे, जैसे बैंक लोन, केसीसी, बीएसएनएल बिल और बिजली बिल। इनमें बिना कोर्ट फीस के निपटारा हो रहा है। वहीं, पेंडिंग केसों में लंबित मुकदमों का समाधान किया जा रहा है।​​​​

साल में चार लोक अदालत आयोजित होती

साल में 4 लोक अदालत आयोजित होती हैं। आज की लोक अदालत में 10 हजार 300 से अधिक पेंडिंग केस और 300 से ज्यादा प्री-लिटिगेशन के मामले निपटाए जाएंगे। फैमिली कोर्ट में 44 केस आए। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है और इसमें अपील का प्रावधान नहीं है। कोर्ट फीस भी वापस मिलती है, साथ ही आपसी सुलह से रिश्ते भी बरकरार रहते हैं।

एसबीआई बैंक द्वारा केसीसी लोन से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।
एसबीआई बैंक द्वारा केसीसी लोन से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।

महिला को मिला 18.70 लाख का क्लेम

वकील महेंद्र बाजिया ने बताया- मोटर वाहन अधिनियम के तहत बेरी निवासी एक महिला को मोटर परिवहन कोर्ट ने 18.70 लाख रुपए का क्लेम दिलवाया। सात महीने पहले सड़क हादसे में महिला के पति की मौत हो गई थी। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने यह क्लेम पास किया।

बैंक लोन के 200+ मामलों का निपटारा

एसबीआई के महाप्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि लोक अदालत में 200 से अधिक बैंक लोन के मामलों का निस्तारण होगा। बैंक ने एनपीए खातों से 5 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है।

2015 में एक किसान ने केसीसी लोन लिया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण चुकाने में असमर्थ रहा। 2023 में उसका खाता एनपीए हो गया और बैंक ने कई नोटिस भेजे। मामला लोक अदालत में पहुंचा, जहां काउंसलिंग के जरिए इसका निपटारा किया गया। 11 लाख 56 हजार का मामला 8 लाख 50 हजार में सुलझा। वहीं, एक किसान के केसीसी लोन का मामला 14 लाख में निपटाया गया। किसान ने बैंक से 2016 में 17 लाख 49 हजार का लोन लिया था।

एडीजे शालिनी गोयल ने कहा- लोक अदालत में आमजन को सस्ता, सुलभ न्याय मिलता है और इसके लिए कोई अपील नहीं करनी पड़ती । लोक अदालत में प्रकरण आने के बाद तुरंत प्रकरण का निपटारा होता है। लोक अदालत में आए केस में न तो किसी की जीत होती है और न ही किसी की हार। किसी के प्रति द्वेष भावना भी नहीं रहती।

Related Articles