नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति का 24वां रक्तदान शिविर:युवा और महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान, विधायक और अधिकारी रहे मौजूद
नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति का 24वां रक्तदान शिविर:युवा और महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान, विधायक और अधिकारी रहे मौजूद

नीमकाथाना : नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति द्वारा सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल कोचिंग, माइनिंग क्षेत्र और विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं में युवा और महिलाओं का विशेष उत्साह देखा गया। रक्तदान से पहले बड़ी संख्या में लोग रैली के रूप में शिविर स्थल पर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के बाद क्रमवार रक्तदान किया गया। युवाओं ने कहा कि रक्तदान महादान है और किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।

हनुमान सेवा समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर का यह 24वां संस्करण था। शिविर में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार अभिषेक सिंह और पाटन प्रधान सुवा लाल सैनी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।