[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के मेले में घोड़ी ने किया नागिन डांस, दादा-पोते के ऊंट ने दिखाए शानदार करतब, बेरी पशु मेले का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के मेले में घोड़ी ने किया नागिन डांस, दादा-पोते के ऊंट ने दिखाए शानदार करतब, बेरी पशु मेले का समापन

सीकर के मेले में घोड़ी ने किया नागिन डांस, दादा-पोते के ऊंट ने दिखाए शानदार करतब, बेरी पशु मेले का समापन

बेरी : सीकर के बेरी गांव में चल रहे 6 दिवसीय पशु मेले का शनिवार को भव्य समापन हुआ। मेले में घोड़ियों के नृत्य और करतबों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, दादा-पोते की जोड़ी और उनके ऊंट गजराज ने भी सभी का ध्यान खींचा। गोगाजी मंदिर के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ मेले का आनंद लेने पहुंची। मेले में हॉर्स रिंग कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। इसमें 26 घोड़ियों ने हिस्सा लिया। मोनू सुल्ताना की करंट नाम की घोड़ी ने नागिन डांस से दर्शकों को चौंका दिया। मोसिम बेसवा की मटकी घोड़ी और राकेश मिम की काजल घोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हरलाल सिंह महरिया का जर्मन ब्लैक डॉग मेक भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहा। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं, सिंगनौर के रचिन गिल ने ट्रैक्टर से हैरतअंगेज स्टंट दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

दादा-पोते के ऊंट गजराज ने मेले में मुंह में आग लेकर शानदार करतब दिखाए।
दादा-पोते के ऊंट गजराज ने मेले में मुंह में आग लेकर शानदार करतब दिखाए।

दादा-पोते के ऊंट गजराज ने दिखाए करतब

मेले में झुंझुनूं के छावसरी निवासी नेकीराम गढ़वाल और उनके पोते रॉकी की जोड़ी ने अपने ऊंट गजराज के साथ शानदार करतब दिखाए। नेकीराम पिछले 40 साल से देशभर के पशु मेलों में अपने ऊंटों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉकी ने बताया- गजराज हमारा भाई है। वह हर मेले में शानदार प्रदर्शन कर इनाम जीतता है। आज तक ऐसा कोई दिन नहीं जब गजराज ने इनाम न जीता हो।

दो चारपाई और स्टूल पर खड़े होकर करतब दिखाता मेले में आया एक ऊंट।
दो चारपाई और स्टूल पर खड़े होकर करतब दिखाता मेले में आया एक ऊंट।

मेला संयोजक बजरंग सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार शाम को बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मीडिया प्रभारी बिजेंद्र सिंह काजला और अंजनी कुमार शर्मा ने किया। मेले में पशुपालकों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए लोगों की भीड़ ने उत्साह को दोगुना कर दिया।

पशु मेले में आई एक घोड़ी का डांस दिखाते हुए।
पशु मेले में आई एक घोड़ी का डांस दिखाते हुए।
पशु के अंतिम दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पशु के अंतिम दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
मेले में आए ऊंट पालक दादा-पोते की जोड़ी ने ऊंटों के शानदार करतब दिखाए।
मेले में आए ऊंट पालक दादा-पोते की जोड़ी ने ऊंटों के शानदार करतब दिखाए।

Related Articles