[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के शाकंभरी मंदिर में नवरात्र की तैयारी:22 सितंबर से नौ दिवसीय कार्यक्रम, 29 को जागरण; बालिका शिक्षा पर होगा विशेष जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के शाकंभरी मंदिर में नवरात्र की तैयारी:22 सितंबर से नौ दिवसीय कार्यक्रम, 29 को जागरण; बालिका शिक्षा पर होगा विशेष जोर

खेतड़ी के शाकंभरी मंदिर में नवरात्र की तैयारी:22 सितंबर से नौ दिवसीय कार्यक्रम, 29 को जागरण; बालिका शिक्षा पर होगा विशेष जोर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना स्थित शाकंभरी माता मंदिर परिसर में शनिवार को शाकंभरी निर्वाण राजपूत सेवा समिति की बैठक हुई। मोहन सिंह निर्वाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नवरात्र के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। समिति अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र में नौ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 29 सितंबर को सप्तमी पर भव्य जागरण का आयोजन होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के लोक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

समिति ने समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति का मानना है कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। साथ ही समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने पर भी जोर दिया जाएगा।

बैठक में सूबेदार जगदीश सिंह, महिपाल सिंह, जगत सिंह, विजयपाल सिंह, मुकेश सिंह, शेर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुमेर सिंह, पप्पू सिंह, रणजीत सिंह, शिंभू सिंह, धर्मपाल सिंह, अमित सिंह, सुगन सिंह, सोनू सिंह और घनश्याम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles