इंश्योरेंस कंपनी से पीड़ित को दिलवाया 47 लाख का चेक:राजस्थान में पहले स्थान पर रहा उपभोक्ता आयोग झुंझुनूं, 78.69 लाख के अवार्ड जारी
इंश्योरेंस कंपनी से पीड़ित को दिलवाया 47 लाख का चेक:राजस्थान में पहले स्थान पर रहा उपभोक्ता आयोग झुंझुनूं, 78.69 लाख के अवार्ड जारी

झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं रिकॉर्ड तोड़ 176 उपभोक्ता आयोग सम्बन्धित मामलों का निपटारा करवा कर प्रथम स्थान पर रहा है। झुंझुनूं तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता आयोग ने 78,68,905 के अवॉर्ड जारी किए गए, जिससे झुंझुनूं ने राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया। न्यायाधीश अजय गोदारा और उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बेंच ने आपसी समझाइश से यह सफलता हासिल की।
बीमा कंपनी से 47 लाख से ज्यादा का चेक दिलवाया
एक मामले में, बीमा कंपनी से एक पीड़ित परिवादिया को 47,12,798 का चेक दिलवाया गया। इसके अलावा, उपभोक्ता आयोग के न्याय टेबल नवाचार ने विद्युत उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोग की इस उपलब्धि में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भावना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पीड़ित परिवादिया को दिलाई बड़ी राहत
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश अजय गोदारा एवं उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश डॉ महेन्द्र कुमार सिंह सोलंकी ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के द्वारा निर्णीत मामले की बीमा कम्पनी से अनुपालना करवाते हुए परिवादिया को 47 लाख 12 हजार 798 रुपए का चेक भी सुपुर्द किया।
न्याय टेबल का नवाचार सफल रहा
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय देने के उपभोक्ता आयोग के नवाचार न्याय टेबल पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार भाम्बू, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, मुमताज अली, सुरेंद्र सिंह धनखड़, सहायक अभियंता महेश कुमार सैनी, अनिल कालेर, सहायक राजस्व अधिकारी इकबाल अली, सुमित्रा यादव, पंकज शर्मा, सतवीर और उपभोक्ता आयोग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक चन्दन सैनी, कनिष्ठ सहायक महावीर मीणा, एजाज नबी, अमित शर्मा, मोहम्मद आदिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।