राउमावि महनसर में शारीरिक शिक्षिका ने भेंट किया प्रिंटर, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
राउमावि महनसर में शारीरिक शिक्षिका ने भेंट किया प्रिंटर, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार

झुंझुनूं : राउमावि महनसर में प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी की प्रेरणा से आज प्रार्थना सत्र में विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षिका कमला पूनियां ने विद्यालय को 11000₹ का प्रिंटर भेंट किया जिस पर उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन की तरफ से आभार जताया। इस अवसर पर व्याख्याता महेन्द्र सिंह लाम्बा, सुमन बसेरा, इकबाल हुसैन, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, मुरारीलाल चौहान, अध्यापक महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, शायर कंवर, राधाकृष्ण, रामेश्वर दयाल धौलपुरिया, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह, नीशू कंवर आदि उपस्थित रहे।