पाटन के जीलो में दो बाइकों की टक्कर:दो युवक गंभीर घायल, एक ने जयपुर में इलाज ने दौरान तोड़ा दम
पाटन के जीलो में दो बाइकों की टक्कर:दो युवक गंभीर घायल, एक ने जयपुर में इलाज ने दौरान तोड़ा दम

पाटन : पाटन क्षेत्र के जीलो में शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जीलो के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया। जहां जयपुर में इलाज के दौरान रामस्वरूप जांगिड़ की मौत हो गई।
जीलो निवासी रामस्वरूप जांगिड़ अपनी बाइक से नीमकाथाना की ओर जा रहा था व रामकुमारपुरा निवासी दीपक सैनी जीलो की तरफ आ रहा था। इस दौरान जीलो में घुमाव में दोनों बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के परिजनों के आने पर एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को नीम का थाना के लिए रेफर कर दिया गया जहां से हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को हायर सेंटर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां एक ने दम तोड़ दिया।