[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का खाटूधाम में स्वागत, बाबा श्याम के दरबार में लगाई हाजिरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का खाटूधाम में स्वागत, बाबा श्याम के दरबार में लगाई हाजिरी

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का खाटूधाम में स्वागत, बाबा श्याम के दरबार में लगाई हाजिरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में शुक्रवार को सांसद एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा खाटूधाम पहुंचे। मंडा रोड स्थित होटल पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, दांतारामगढ़ विधायक विरेंद्र सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल,ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया,बीरबल सिंह कुलरिया तथा नगर अध्यक्ष गोतम खाटूवाले ने अगवानी की। स्वागत के उपरांत हुड्डा बाबा श्याम के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर देश में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। हुड्डा ने कहा कि बाबा श्याम का आशीर्वाद देश की प्रगति और जनकल्याण के लिए हमेशा प्रेरणा देता है।कार्यक्रम में मुकेश गढ़वाल, युवा कांग्रेस नेता सोहनलाल निठारवाल, महेंद्र कुमार पुनिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव सिंह खोखर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles