भाजपा नेता राजेश दहिया ने अधिकारियों संग की कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत टंकियों हेतु जगह चिह्नित
भाजपा नेता राजेश दहिया ने अधिकारियों संग की कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत टंकियों हेतु जगह चिह्नित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार को भाजपा नेता राजेश दहिया ने परियोजना के उच्च अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर पानी की टंकियों हेतु भूमि का चिह्नीकरण किया।
परियोजना के अंतर्गत गांवों को क्लस्टरवार जोड़ा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में दो से तीन अथवा चार गांव शामिल होंगे। इन क्लस्टरों में बड़ी क्षमता की टंकियां बनाई जाएंगी, जिनकी क्षमता 1.5 लाख लीटर से लेकर 3.50 लाख लीटर तक होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।
शुक्रवार को जिन गांवों में टंकियों हेतु भूमि चिन्हित की गई, उनमें देवरोड़, घंडावा, जिणी, काजड़ा भापर, धींधवा, खेड़ला, खुडानिया, घुमनसर कला, कुल्हारियों का बास, गारिंडा, पिलानी पहाड़ी, हमीनपुर गाडोली, बनगोठड़ी, छापड़ा, सरदारपुरा, दुधवा, डुलानिया, मोरवा सहित अनेक गांव शामिल रहे।
इस अवसर पर सहायक अभियंता पीएचईडी प्रोजेक्ट निहारिका पीडीकोर कंपनी के ड्राफ्टमैन गणेश सिंह चौहान कंसलटेंट सत्यनारायण शर्मा द्वारा पूरी तकनीकी रिपोर्ट तैयार की गई। वहीं भाजपा पदाधिकारियों में चिड़ावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी पिलानी शहर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, डुलानिया मंडल अध्यक्ष होसियार शर्मा भी मौजूद रहे।
भाजपा नेता राजेश दहिया ने बताया कि यह परियोजना ग्रामीण जनता के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। पानी की किल्लत से जूझ रहे गांवों में इस योजना के क्रियान्वयन के बाद हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि शनिवार को पिलानी विधानसभा के शेष गांवों में भी टंकियों हेतु भूमि चिह्नीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य गति पकड़ सके।