एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण
एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण

लक्ष्मणगढ़ : उपखंड के चूड़ी मियां ग्राम स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शुक्रवार को मिशन ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसके भामाशाह पर्यावरण प्रेमी सांखू ग्रामवासी वृक्ष मित्र श्रवण जाखड़ थे जिनके द्वारा विद्यालय को छायादार,फलदार और फूलदार पौधें भेंट किए गए।अभियान में विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों,स्टाफ,पीईईओ रणवीर सिंह कालेर और समाजसेवी सज्जन सिंह मीना सहित ग्रामवासियों ने सहभागिता की।सज्जन सिंह ने पौधों में पानी आपूर्ति के लिए मोटर पंप हेतु पांच हजार रुपए की धनराशि विद्यालय को भेंट की।संस्था प्रधान महेश कुमार ने भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय परिवार सहित वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया।