गुढ़ा एबीवीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
7 दिन में मांगे नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन-वीरु प्रताप सिंह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा में अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष गणेश सैन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांग महाविद्यालय में NCC, नियमित रूप से कक्षाएं संचालित, मैदान की नियमित साफ सफाई, महाविद्यालय के लिए क्रिकेट ग्राउंड बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।एबीवीपी के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नितेश तिवाड़ी ने कहा की महाविद्यालय की मांगों को जल्द से जल्द पूरी न करे।अगर समय पर पुरी नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी । जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। नगर मंत्री वीरू प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मांगे 7 दिन के समय में अगर पूरी नहीं होती है तो उसके बाद बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर यशवीर, विश्वास शर्मा, प्रेम, मोंटी, धर्मेंद्र, पायल सैनी, मानसी शेखावत, कमल, आशीष, अंकित आदि कार्यकर्ता एवं छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।
इनका कहना है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है ज्ञापन में जो भी मांगे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। – अनिता झाझडिया प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा