[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फर्जी दस्तावेजों से बिजली कनेक्शन लेने का मामला:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

फर्जी दस्तावेजों से बिजली कनेक्शन लेने का मामला:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार

फर्जी दस्तावेजों से बिजली कनेक्शन लेने का मामला:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से बिजली कनेक्शन हासिल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। डीएसपी नोपाराम भाकर के अनुसार, नया कुआं सिंघाना निवासी कैलाश सैनी ने 23 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनके दादा पालाराम सैनी के नाम का बिजली कनेक्शन था। पालाराम का 1981 में निधन हो चुका था, जिसके बाद कनेक्शन समाप्त हो गया था। कनेक्शन की बकाया राशि कैलाश और उनके परिवार ने चुकाई थी।

बेगराज, महेंद्र और गुरुदयाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गलत दस्तावेज देकर 2019 में यह कनेक्शन अपने नाम करवा लिया। जब कैलाश ने अपने पिता के नाम का कनेक्शन वापस मांगा, तो आरोपियों ने मना कर दिया। पुलिस ने बिजली विभाग और अन्य विभागों से दस्तावेज प्राप्त कर जांच की। जांच में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों से कनेक्शन लिया गया था। पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर बेगराज के बेटे महेंद्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस टीम में एचसी सुरेन्द्र कोठारी, डीएसपी कार्यालय के कांस्टेबल आनंद कुमार, रविन्द्र आदि शामिल थे।

Related Articles