[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब के नशे में पत्नी को धमकी:चूरू में पुलिस ने पति और देवर को किया गिरफ्तार, महिला से करते थे मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब के नशे में पत्नी को धमकी:चूरू में पुलिस ने पति और देवर को किया गिरफ्तार, महिला से करते थे मारपीट

शराब के नशे में पत्नी को धमकी:चूरू में पुलिस ने पति और देवर को किया गिरफ्तार, महिला से करते थे मारपीट

चूरू : चूरू में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है। खांसोली गांव की महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसका पति रामअवतार शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। सदर थाना की हैड कॉन्स्टेबल धापी देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला ने शिकायत में यह भी बताया कि उसका देवर सोहनलाल भी उसे धमकाता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सामने ही दोनों आरोपी महिला को धमकियां देने लगे। इतना ही नहीं, दोनों पुलिस से भी उलझने लगे और गाली-गलौच करने लगे। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामअवतार और सोहनलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो आरोपी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते थे।

Related Articles