खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने चलाया कीटनाशक छिड़काव अभियान, मच्छरों से मिलेगी राहत
खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने चलाया कीटनाशक छिड़काव अभियान, मच्छरों से मिलेगी राहत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बरसात के बाद बढ़ रही मक्खी मच्छरों की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हो गया है।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में टीम ने कस्बे की गलियों मुख्य मार्गों और नालों के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।बरसात के कारण जमा पानी और गंदगी से डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा था। इस लिये नगरपालिका द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों ने राहत महसूस की। स्प्रे अभियान विशेष रूप से श्याम मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार और आवासीय इलाकों में किया गया।नगरपालिका प्रशासन ने कस्बेवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने दें और स्वच्छता बनाए रखें। इस अभियान से बाबा श्याम की नगरी में मच्छर मक्खियों की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।