11वीं की छात्रा से स्कूल में छेड़छाड़:पीड़िता के विरोध करने पर भागे आरोपी, दो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
11वीं की छात्रा से स्कूल में छेड़छाड़:पीड़िता के विरोध करने पर भागे आरोपी, दो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला थाने में 15 वर्षीय छात्रा के पिता की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह गांव के खेत पर ढाणी में रहते हैं। उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह रोज खेत से पैदल चलकर गांव जाती है और वहां से स्कूल बस से स्कूल जाती है। 8 सितंबर को स्कूल प्रबंधन से फोन आने पर पिता स्कूल पहुंचे। वहां पता चला कि दो युवक उनकी बेटी को स्कूल से ले जाने आए थे। छात्रा के विरोध और रोने पर टीचरों ने पिता को बुलाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी एक महीने से उसका पीछा कर रहे थे।
एक महीने पहले आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए थे। विरोध करने पर उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 8 सितंबर को भी दोनों युवक स्कूल में क्लास के बाहर उसे बुलाने लगे। मना करने पर एक युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। छात्रा के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। पुलिस ने इस मामले को पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।