चुड़ीना के राजकीय स्कूल मे विद्यार्थियों को वितरित की पाठ्य सामग्री, शिक्षा समाज विकास की धारणा
चुड़ीना के राजकीय स्कूल मे विद्यार्थियों को वितरित की पाठ्य सामग्री, शिक्षा समाज विकास की धारणा

बुहाना : बुहाना उपखंड के सीमावर्ती गांव चुड़ीना के शहीद नाथूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। यह कार्यक्रम स्व. श्री महावीर प्रसाद जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं स्व. श्री महावीर प्रसाद जी की धर्मपत्नी सविता देवी ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके साथ पुत्र डॉ. शुभम ढ़ीकवाल, पुत्री डॉ. योगिता एवं दामाद डॉ. वैभव गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बुहाना खंड के सीबीईओ वेदप्रकाश विशेष रूप से शामिल हुए तथा ग्राम पंचायत चुड़िना एवं आस-पास क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
बच्चों को बैग वितरण के दौरान उनका उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों को न केवल बैग मिले बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी गईं। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के महत्व से अवगत कराया और शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया।
बैग वितरण का यह क्रम केवल चुड़िना तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर अहीरान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी छोटी में भी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। गांव के लोगों ने परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में शिक्षा के महत्व को और अधिक मजबूत करते हैं।