[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप:बोले- वाल्मीकि समाज से ही कराया जा रहा सफाई कार्य; 15 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप:बोले- वाल्मीकि समाज से ही कराया जा रहा सफाई कार्य; 15 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी

उदयपुरवाटी में सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप:बोले- वाल्मीकि समाज से ही कराया जा रहा सफाई कार्य; 15 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने नगर पालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि नगर पालिका में विभिन्न समाजों के सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। लेकिन सफाई का काम केवल वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों से करवाया जा रहा है। अन्य समाज के कर्मचारियों को या तो कार्यालय में बैठाया गया है या उन्हें दूसरे कामों में लगाया गया है।

इस भेदभाव के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। शहर में जगह-जगह गंदगी से लोग परेशान हैं। संगठन ने मांग की है कि सभी समाज के सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य में लगाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 15 सितंबर से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वे पालिका कार्यालय के सामने धरना भी देंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष कुंदन कुमार, पूर्व पार्षद रवि सर्पटा, गजेंद्र कुमार, सोनू वाल्मीकि, दीपक कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles