ककराना के भरत सिंह कटारिया बने झुंझुनूं जिला मीडिया प्रभारी
ककराना के भरत सिंह कटारिया बने झुंझुनूं जिला मीडिया प्रभारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : सैनी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए भरत सिंह कटारिया पुत्र नागर मल सैनी गुलाबपुरा ककराना निवासी को सैनी महापंचायत संगठन का जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।सैनी ने संगठन में छोटेलाल सैनी पुत्र हेमराज सैनी कालाकाकरा नेवरी को तहसील उपाध्यक्ष, गौरक्षक नरेश सैनी चंवरा, निलेश सैनी गुलाबपुरा ककराना, रघुवीर सैनी दिपपुरा, सुमेर सैनी दिपपुरा को उदयपुरवाटी तहसील सचिव नियुक्त किया है। भरत ने बताया कि सैनी महापंचायत संगठन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी के द्वारा जो मुझे जिले में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं समाज के प्रति सजग रहकर समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने में, समाज की आवाज को उंचा उठाने, अनेक प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में ईमानदारी से काम करूंगा। कटारिया की नियुक्ति पर गांव, गली, मोहल्ले, सड़क, बाजारों और बड़े बड़े राज्यों जैसे महाराष्ट्र,गौवा, गुजरात व कर्नाटक अन्य देशों से सोशल मीडिया पर बधाई भेज रहे हैं। व उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।