[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NH-311 पर सड़क किनारे 6 महीने से पड़ा है मलबा:शिकायत के बाद भी नहीं हटाया, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

NH-311 पर सड़क किनारे 6 महीने से पड़ा है मलबा:शिकायत के बाद भी नहीं हटाया, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

NH-311 पर सड़क किनारे 6 महीने से पड़ा है मलबा:शिकायत के बाद भी नहीं हटाया, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

खेतड़ी : नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सर्किल तक बनी नई सड़क ठेकेदार की लापरवाही के चलते हादसों का कारण बन रही है। करीब 6 महीने पहले एनएच 311 मार्ग पर सड़क का निर्माण हुआ था। पुरानी सड़क को खोदकर निकाला गया मलबा ठेकेदार ने सड़क के किनारे डाल दिया, लेकिन उसे हटाने की जहमत नहीं उठाई।

ये मलबा अब लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे पड़ा मलबा वाहनों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी करता है। अगर सामने से वाहन आ जाएं तो चालक किनारे पड़ी ढेरी के कारण गाड़ी नीचे नहीं उतार पाते और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी लापरवाही के चलते करीब एक माह पूर्व आजाद मार्केट के पास सड़क किनारे पड़े मलबे से एक डंपर ने राहगीर को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएच 311 से जुड़ने वाली छोटी सड़कों का लेवल भी मुख्य मार्ग के बराबर नहीं किया गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है। शिकायत करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क को एनएच का मामला बता कर पल्ला झाड़ लेता है, वहीं एनएच विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क किनारे पड़ा मलबा नहीं हटाया गया और छोटी सड़कों का लेवल दुरुस्त नहीं किया गया तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles