पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जैतासर के युवा आगे आए
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जैतासर के युवा आगे आए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। करीब 1300 गांव प्रभावित हुए हैं और लगभग छह लाख हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं। इस आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए पूरे देश से राहत सामग्री भेजी जा रही है। इसी क्रम में सरदारशहर के ग्राम जैतासर के युवाओं ने भी आगे बढ़कर मिसाल पेश की। युवाओं ने मिलकर पिकअप वाहनों में राहत सामग्री भरकर पंजाब के लिए रवाना की। इस अवसर ग्रामीणों ने गेहूं चीनी बिस्किट तेल हरी सब्जियां गाड़ियों में डालकर पंजाब के लिए रवाना की।
सरपंच प्रतिनिधि का बयान
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह पंवार ने बताया कि “पंजाब हमारा पड़ोसी राज्य है जो पूरे देश का पेट भरने के लिए अनाज उगाता है। आज जब वह प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है तो हमें उसके साथ खड़ा होना चाहिए। हमारे गांव के युवाओं की यह पहल काबिले तारीफ है और मैं खुले शब्दों में उनकी प्रशंसा करता हूं।”