रसीदपुरा को बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक मिला
रसीदपुरा को बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक मिला

सीकर : बढ़ाडर में समाप्त हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसीदपुरा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पायल सैनी ने 17 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण व छात्रा नीतू ने 19 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता हैं। प्रधानाचार्य राजेंद्र कृष्णियाँ ने विद्यालय में छात्राओं व शारीरिक शिक्षिका का प्रतीक चिह्न व पुस्तक भेंट कर सम्मान किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एडवोकेट भँवर सिंह ने बताया कि छात्रा पायल सैनी अजमेर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बॉक्सिंग में विद्यालय की कई छात्राओं ने पदक जीते हैं।