नरेश मीणा बोले-‘दुर्भाग्य से MLA का योग नहीं बन रहा’:अंता उपचुनाव पर कहा-‘ मुझे ऑफर मिले, जन भावना कहती है कि मैं कांग्रेस से प्रयास करूं’
नरेश मीणा बोले-'दुर्भाग्य से MLA का योग नहीं बन रहा':अंता उपचुनाव पर कहा-' मुझे ऑफर मिले, जन भावना कहती है कि मैं कांग्रेस से प्रयास करूं'
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : नरेश मीणा ने कहा-‘पंचायत राज की राजनीति में 25-30 साल से सक्रिय हैं। अभी मां सरपंच हैं। पिताजी सरपंच थे। मेरी पत्नी भी जिला परिषद सदस्य रहीं। दुर्भाग्य से कोई योग नहीं बन रहा एमएलए का।’ देवली-उनियारा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा मंगलवार शाम 4:45 पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पहुंचे। जहां उनका सर्व समाज के युवाओं ने मीणा चौक पर उनका स्वागत किया। दरअसल नरेश मीणा झुंझुनूं में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए जा रहे थे। इस दौरान नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
जनता मुझे लीडर के रूप में देखता चाहती है-नरेश मीणा
नरेश मीणा ने कहा- अभी मां सरपंच हैं। पिताजी सरपंच थे। मेरी पत्नी भी जिला परिषद सदस्य रहीं। दुर्भाग्य से एमएलए का कोई योग नहीं बन रहा है। उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आज का जो पार्टियों का सिस्टम है। उनके पैरे में पड़े रहे, उनके झंडे उठाते रहो। वह होता नहीं है, क्योंकि जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, वह मुझे नेता रूप में देखना चाहते हैं, लीडर के रूप में देखना चाहते हैं। जब जनता अपने नेता को लीडर की तरह चाहती है तो जनता ये भी चाहती है कि उनका लीडर किसी के आगे ना झुके। पार्टियां झुकने वालों को स्वीकार करती हैं। इसलिए बैलेंस नहीं बना पा रहा।
अंता उपचुनाव लड़ने के दिए संकेत
अंता विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नरेश मीणा ने कहा- मुझे एमएलए बनने का मौका 2-3 बार मिल जाता। मगर मैने पद को ठुकरा दिया। अंता चुनाव को लेकर मुझे ऑफर भी आए। मगर जो जनभावना है, वह यह कहती है कि मुझे बीजेपी की तरफ नहीं जाना चाहिए। या तो मैं प्रयास करूं कांग्रेस की तरफ, अगर कांग्रेस मौका ना दे तो तीसरे मोर्चे की ओर देखूं। नरेश मीणा शाम 4:45 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचे। जहां 25 मिनट रूकने के बाद वे 5.10 बजे झुंझुनूं के लिए रवाना हो गए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921847


