दो बाइकों में भीषण भिड़ंत, सरकारी टीचर की मौत:एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहे, रोडवेज बस कंडक्टर-ड्राइवर ने पहुंचाया हॉस्पिटल
दो बाइकों में भीषण भिड़ंत, सरकारी टीचर की मौत:एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहे, रोडवेज बस कंडक्टर-ड्राइवर ने पहुंचाया हॉस्पिटल

सीकर : सीकर जिले के पलसाना में सोमवार देर रात एक्सीडेंट में एक सरकारी टीचर की मौत हो गई। टीचर सड़क पर एक घंटे तक तड़पते रहे। वहां से गुजर रही रोडवेज बस के कंडक्टर-ड्राइवर ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात खंडेला रोड पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें एक सरकारी टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते रहे टीचर को रोडवेज बस के स्टाफ ने पलसाना के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो बाइकों की भिड़ंत में गई जान
टीचर शंकर लाल (45) निवासी अमरपुरा अलोदा (सीकर) गढ़वालों की ढाणी के पास बाइक से जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने शंकर लाल की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। काफी समय तक शंकर लाल सड़क पर ही पड़ा रहे।

हादसे के बाद वहां से गुजर रही कोटपूतली डिपो की रोडवेज बस के ड्राइवर को सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा दिखा, जिसके बाद उसने बस को रोका और कंडक्टर व यात्रियों की हेल्प से टीचर शंकर लाल को पलसाना हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने टीचर को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी बाइक के टूटे पार्ट्स मिले
वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मौके पर सिर्फ एक ही बाइक बरामद हुई है, जबकि दूसरी बाइक के टूटे-फूटे पार्ट्स बिखरे पड़े थे। फिलहाल खाटूश्यामजी सदर थाना बाइक समेत उस पर सवार की तलाश में जुट गई है।
रेटा स्कूल में तैनात थे
वहीं मृतक टीचर के परिजनों ने बताया- शंकर लाल सरकारी टीचर थे और रेटा स्कूल में पढ़ाते थे। मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया, उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।