गांव बजावा में पटवारी का पद रिक्त, ग्रामीणों ने स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
गांव बजावा में पटवारी का पद रिक्त, ग्रामीणों ने स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के बजावा गांव में पिछले चार–पांच महीनों से पटवारी का पद खाली होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व संबंधी कार्यों एवं आवश्यक कागजातों के लिए ग्रामीणों को 3–4 किलोमीटर दूर छऊ जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
इसी समस्या को गांववासियों ने एकजुट होकर पटवारी की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर गुढ़ा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी के अभाव में जमीन से जुड़े दस्तावेज़, नामांतरण, खातेदारी व अन्य राजस्व कार्य लंबित पड़े हुए हैं, जिससे आमजन को गंभीर असुविधा हो रही है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र सिंह बजावा, अमिलाल रूलानिया, प्रहलाद रुलानिया, रामावतार रूलानिया, इंद्राज बलोदा, अनिल योगी, गिरधारी गिल, श्रीराम गुर्जर, रणधीर टेलर, वीरेंद्र लूनिया, रामजीलाल मीणा, मनीष शर्मा, राजेश शर्मा, मानवेंद्र सिंह, कैलाश कांसुजियां, लालचंद कांसुजियां, अमर सिंह मीणा, सरदारमल बाबू, ओमप्रकाश, नवल, मनोज कुमावत, राहुल कुमार, प्रदीप शर्मा, बाबूलाल शर्मा, मोहर सिंह सुरेश स्टूडियो संदीप राठौड़, विसुलाल सैनी, नेमीचंद बागोरिया, मुरारी लाल जांगिड़, सुरेश कुमार रघुवीर मेघवाल व बाबू खां सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थाई पटवारी की नियुक्ति नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और पटवारी की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को शीघ्र ही उच्चाधिकारियों तक भेजा जाएगा।