खरीफ फसलों को बारिश से नुकसान:RLP ने सरदारशहर SDM को सौंपा ज्ञापन, गिरदावरी कर मुआवजे की मांग की
खरीफ फसलों को बारिश से नुकसान:RLP ने सरदारशहर SDM को सौंपा ज्ञापन, गिरदावरी कर मुआवजे की मांग की

सरदारशहर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सोमवार को सरदारशहर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें खरीफ फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया गया। पार्टी ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की तत्काल गिरदावरी और क्रॉप कटिंग सर्वे की मांग की है। सरदारशहर तहसील के मेलूसर, मेहरी, फोगां, नैणासर सहित पूरे चुरु जिले में इस मानसून में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। इससे बाजरा, ग्वार, मूंग और मोठ जैसी खरीफ फसलें नष्ट हो गईं। अधिक बारिश से पकी हुई फसलें खेतों में ही खराब हो गईं। खड़ी फसलों में अंकुरण होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है।
आगामी रबी सीजन की बुवाई को देखते हुए किसान जल्द ही मौजूदा खरीफ फसलों की कटाई शुरू करेंगे। कुछ क्षेत्रों में कटाई का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। RLP नेताओं का कहना है कि गिरदावरी में देरी से किसानों को और नुकसान हो सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में रुपचंद सहारण, राजास, धीरेंद्र सैनी, सुंदर शर्मा, भागीरथ भादू, भालू खां सहित अन्य किसान और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।