[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मूंग की फसल खराब होने पर किसानों का विरोध:सादुलपुर में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन, मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

मूंग की फसल खराब होने पर किसानों का विरोध:सादुलपुर में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन, मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग

मूंग की फसल खराब होने पर किसानों का विरोध:सादुलपुर में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन, मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को अतिवृष्टि से खराब हुई मूंग की फसल का मुआवजा और बकाया बीमा क्लेम की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। किसान पहले कृषि उपज मंडी में एकत्र हुए। वहां आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा के बाद किसान ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में सवार होकर नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। किसानों ने मिनी सचिवालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग थी कि खराब हुई मूंग की फसल की विशेष गिरदावरी कराई जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए।

किसानों का कहना है कि मूंग की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इससे आने वाले समय में बुवाई के लिए बीज की समस्या भी उत्पन्न होगी। किसानों ने वर्ष 2024-25 का बकाया बीमा क्लेम तुरंत अपने खातों में जमा करने की मांग भी की। प्रदर्शनकारी किसानों ने अतिवृष्टि से प्रभावित पूरे क्षेत्र की गिरदावरी कराने पर भी जोर दिया।

Related Articles