अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुड़ा गौड़जी नगर कार्यकारिणी की घोषणा हुई, वीरू प्रताप बने गुढ़ा नगर मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुड़ा गौड़जी नगर कार्यकारिणी की घोषणा हुई, वीरू प्रताप बने गुढ़ा नगर मंत्री

गुढ़ागौड़जी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुढ़ा गौड़जी की नगर बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई जिला संयोजक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर बैठक में आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप बैठक में आए प्रांत सोशल मीडिया संयोजक नितेश तिवाड़ी ने एबीवीपी के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला और विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रचनाओं के बारे में बताया।
जिला संयोजक अभय प्रताप सिंह ने नगर कार्यकारणी की घोषणा करते हुए वीरू प्रताप सिंह को नगर मंत्री, विश्वास शर्मा और दीपेंद्र बना को नगर सहमंत्री, प्रिंस को नगर कोषाध्यक्ष, अंकित कुमावत को नगर कार्यालय मंत्री, ईशान को सोशल मीडिया संयोजक तथा सोनू बुगाला को सहसंयोजक, कुलदीप बजावा को एसएफएस संयोजक और अनमोल शर्मा को सहसंयोजक, अमित शर्मा को एसएफडी संयोजक और आदित्य योगी को सहसंयोजक, अभय प्रताप को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, सुमित को खेलो भारत संयोजक तथा लकी को सहसंयोजक, सचिन रोहिल्ला को छात्रावास संयोजक, प्रताप सिंह को विद्यालय संयोजक, जीतू बन्ना को महाविद्यालय संयोजक, रिया सेन को एनसीसी संयोजक और नितेश तिवाड़ी को गुढ़ा नगर विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर मुरारका कॉलेज झुंझुनूं के इकाई अध्यक्ष वंशदीप कालीपहाड़ी,सचिन महला,झुंझुनूं नगर मंत्री रोहित गुर्जर, झुंझुनूं नगर सह मंत्री आर्यन चौधरी, भवानी सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।