चूरू की जामा मस्जिद में महफ़िल-ए-दुरूदो सलाम का आयोजन
1500 सालाना जश्न-ए-आमदे रसूल के मौके पर अमन-चैन की दुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद खानका-ए-कादरिया में महफ़िल-ए-दुरूदो सलाम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1500 सालाना जश्न-ए-आमदे रसूल के मौके पर रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा-ए-कराम, तलबा और शहर के लोग मौजूद रहे। महफ़िल में शहर इमाम सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीम-उल-कादरी ने मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की। इस दौरान मरकज़ी मदरसा मदीना तुल उलूम के तलबा ने भी शिरकत की और सलाम पेश किया।
तलबा व उलेमा की मौजूदगी
प्रोग्राम में सैय्यद हसन यासीर कादरी ने सलाम पेश किया। इसके अलावा मुफ्ती सिकन्दर, मौलाना मुजाहीर, रेहान मुस्तफा, सैय्यद गुलाम मुस्तफा कादरी, सैय्यद नईम अकरम, मुजफ्फर हुसैन, आले हसन, आसिफ़ सहित कई उलेमा व शहरी मौजूद रहे। महफ़िल में सलातो-सलाम पढ़ा गया और रसूल पाक ﷺ की शान में नातिया कलाम पेश किए गए। पूरा माहौल इश्क-ए-रसूल से सराबोर रहा।