चूरू के शुभम वर्मा इंग्लैंड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से हुए सम्मानित
चूरू के शुभम वर्मा इंग्लैंड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से हुए सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :मोहम्मद अली पठान
चूरू : मरुधरा के प्रवेश द्वार चूरू से सात समंदर पार जाकर न केवल अपनी बल्कि अपने अंचल, प्रदेश और देश को पहचान दिलाने की जब कोई युवा प्रयास करता है और वह उसमें कामयाब होता है तो हर किसी को गर्व की अनुभूति होती है। ऐसे ही प्रयास किए चूरू के छात्र शुभम वर्मा जिसने थोड़े से समय में ही इंग्लैंड में अपनी मेहनत से न केवल अपनी बल्कि अपनी मायड़ भूमि को विदेश की धरती पर गौरवान्वित किया।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड चूरू शहर के छात्र शुभम वर्मा ने यूनाइटेड किंगडम के स्टोक-ऑन-ट्रेंट शहर की कील यूनिवर्सिटी के सचिव पद पर रहते हुए शुक्रवार को एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्हें विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से प्रोफेसर कोलिन ने वर्ष 2025 का स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध कार्य तथा प्रबंधन क्षेत्र में नवाचार पूर्ण योगदान के लिए दिया गया।
शुभम ने पढ़ाई के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और लीडरशिप गतिविधियों में भी भारत की प्रतिभा का लोहा मनवाया। विश्वविद्यालय प्रोफेसर कोलिन ने शुभम की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया और कहा कि छात्र शुभम न केवल विश्वविद्यालय बल्कि भारतीय छात्रों को गौरवान्वित किया है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसरों और सहपाठियों से मिले मार्गदर्शन को दिया है।