जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले:17 और 19 वर्ष वर्ग में रामदेवरा और नोरंगपुरा की टीमों ने दर्ज की जीत
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले:17 और 19 वर्ष वर्ग में रामदेवरा और नोरंगपुरा की टीमों ने दर्ज की जीत

सादुलपुर : सादुलपुर के लसेड़ी में चल रही 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों के 582 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। 17 वर्ष बालक वर्ग में रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसलसर ने रघुनाथ सीनियर स्कूल रतनगढ़ को 3-0 से हराया। 19 वर्ष बालक वर्ग में भी यही नतीजा रहा। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में माध्यम स्कूल कांधराण ने आसलसर को 2-0 से पराजित किया।
19 वर्ष बालिका वर्ग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोरंगपुरा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोठयाँ बड़ी को 1-0 से हराया। शाम के मैचों में 17 वर्ष बालक वर्ग में मेकर स्पेस स्कूल राजगढ़ ने रा उ मा वी मेहरी, सरदारशहर को 3-0 से पराजित किया। ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल मोडावासी ने प्रेरणा पब्लिक स्कूल ददरेवा को 1-0 से हराया। बिसलान स्कूल ने कांधराण स्कूल को 1-0 से पराजित किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में बी आर जे डी न्यांगल ने रा उ मा वी ढांढाल लेखु को 5-0 से हराया।
प्रेस प्रवक्ता मनोज पूनिया के अनुसार, हल्की वर्षा के बावजूद सुबह 7 बजे से मैच शुरू हुए। विद्यालय की प्राचार्य सुमन पूनिया ने टीमों का परिचय करवाया। राजकुमार पूनिया, कैप्टेन राजवीर सिंह, भागु राम पूनिया, जुगल किशोर पूनिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे से पुनः शुरू होगी।