[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अल्पसंख्यक समुदाय का रकमा द्वारा सम्मान समारोह रविवार को‌ गोयनका टाउन हॉल में होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अल्पसंख्यक समुदाय का रकमा द्वारा सम्मान समारोह रविवार को‌ गोयनका टाउन हॉल में होगा

अल्पसंख्यक समुदाय का रकमा द्वारा सम्मान समारोह रविवार को‌ गोयनका टाउन हॉल में होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन ने बताया कि रकमा संगठन की जिला इकाई चुरू द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ पुर्व नेता प्रति पक्ष राजस्थान विधानसभा और अध्यक्षता शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी साहब करेंगे। इस प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक हरलाल सहारण, हिदायत खान धोलिया पुर्व चैयरमेन राजस्थान मदरसा बोर्ड , अशफाक हुसैन आई ए एस सेवा निवृत्त, डॉ गुलाब नबी, डिप्टी रजिस्ट्रार राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा, खादिम हुसैन खत्री चैयरमेन केजीएन नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल सीकर, अतीक अहमद प्रदेश अध्यक्ष रकमा, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी पुर्व जिला अध्यक्ष हज कमेटी चुरू आदि रहेंगे।रकमा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नियाज़ खान ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 550 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

सम्मान समारोह से पहले मदरसा छिम्पा समाज में आज जिला कार्यकारिणी की आवश्यक मिटिंग की गई जिसमें जिला संरक्षक असगर खान जोइया, रमजान खान नवांकुर स्कूल, असिस्टेंट प्रोफेसर शमशाद अली, डॉ अहसान गौरी, डॉ साजिद चौहान, अयुब खान वरिष्ठ विधी अधिकारी, अब्दुल मन्नान मजहर, मोहम्मद वसीम अली आदि रहें। सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

Related Articles