पाटन में मां की याद में लगाया पेड़:स्यालोदङा में जोहड में किया पौधारोपण, गांव वालों ने लगाया लोहे का जाल
पाटन में मां की याद में लगाया पेड़:स्यालोदङा में जोहड में किया पौधारोपण, गांव वालों ने लगाया लोहे का जाल

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालोदङा में शुक्रवार को एक अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम गांव के मुकेश सैनी की माता शांति देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गांव के जोहङ में पेड़ लगाए। पेड़ों की सुरक्षा के लिए उनके चारों ओर लोहे का जाल भी लगाया गया। राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट सुरेंद्र जांगिड़ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गांव में विशेष दिनों पर वृक्षारोपण करना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि गांव में पेड़ों की संख्या बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध होगा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डालूराम सैनी, रणजीत गुर्जर, रुङमल सैनी, अमर सिंह सिरोहीवाल, नरेश सैनी, जयमल गुर्जर, सुनील, नागरमल सैनी, रत्न लाल सैनी, मोटा खान, कृष्ण सैनी, शंभू दयाल सैनी, जय नारायण सैनी और कालू सैनी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।