जयपुर में होगा परशुराम ज्ञान पीठ भवन का लोकार्पण
मुकुंदगढ़ से भी शामिल होंगे विप्र बंधु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : जयपुर के शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित नवनिर्मित परशुराम ज्ञान पीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च भवन का लोकार्पण 6 सितंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे। इस अवसर पर मुकुंदगढ़ से भी विप्र समाज के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम विप्र फाउंडेशन की बैठक कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोरारका हवेली में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रमोद पचलंगिया ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में विप्र मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, सचिव आत्माराम जोशी, गोकुल प्रसाद शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पचलंगिया, प्राचार्य राजाराम सुरोलिया, राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष संतोष शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष महेश बलरियांवाला, रामस्वरूप सुरोलिया और विप्र सेना नगर अध्यक्ष नागर पचलंगिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे।