[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ स्काउट गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, ओमप्रकाश सेन बने संघ के नए प्रधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ स्काउट गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, ओमप्रकाश सेन बने संघ के नए प्रधान

नवलगढ़ स्काउट गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, ओमप्रकाश सेन बने संघ के नए प्रधान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ का वार्षिक अधिवेशन रविवार को पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट महेश कलावत रहे, जबकि अध्यक्षता जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीईओ एवं प्रभारी कमिश्नर आत्माराम, एसीबीईओ नेकीराम पूनिया, एसीबीईओ कुलदीप पूनिया, संरक्षक कैलाश चोटिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़ और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने किया। शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। इसके बाद संघ के सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया ने गत वर्ष का प्रतिवेदन एवं गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी ने बजट प्रस्तुत किया, जिसे भी सदन ने पारित किया।

अधिवेशन में ओमप्रकाश सेन को संघ का नया प्रधान चुना गया। उन्हें पुष्पहार व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवा निवृत्त होने वाले एसीबीईओ नेकीराम पूनिया, आरपी अशोक कुमार सैनी और कार्यक्रम प्रायोजक भामाशाह अनिल कुमार सोनी का भी सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि महेश कलावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों का कारण संस्कारों का अभाव है। स्काउट गाइड आंदोलन बच्चों में सुसंस्कार निर्माण का श्रेष्ठ माध्यम है, इसलिए अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को इससे जोड़ा जाना चाहिए।

इस अवसर पर जंबूरी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले मंडासी की गाइडर निर्मला रेप्सवाल और प्रेरणा स्कूल के स्काउटर रौनक वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में संस्कृत कमिश्नर डॉ. वेदप्रकाश सैनी, डॉ. अनिल शर्मा, उपप्रधान पंकज शाह, साक्षरता समन्वयक मुरारीलाल सैनी सहित अनेक स्काउटर, गाइडर और ब्लॉक के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles