प्रो. बी.एल. वर्मा बने वीएमओयू कोटा के कुलगुरु
“वीएमओयू को देश का शीर्ष मुक्त विश्वविद्यालय बनाना प्राथमिकता” – प्रो. वर्मा

कोटा/उदयपुर : राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से प्रो. बी.एल. वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू), कोटा का कुलगुरु नियुक्त किया है। प्रो. वर्मा अब तक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता रहे हैं।
उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रो. वर्मा की अकादमिक यात्रा उत्कृष्टता और नेतृत्व की मिसाल मानी जाती है। उन्होंने प्रबंधन शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में कई अहम पहल की हैं।
नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वीएमओयू को देश के शीर्ष मुक्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लाना है। उन्होंने कहा—
“हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा समाज के अंतिम छोर तक पहुँचे। उच्च गुणवत्ता वाली, शिक्षार्थी-केंद्रित और मूल्य-आधारित शिक्षा के साथ-साथ उद्योग व सामाजिक संगठनों से साझेदारी कर विद्यार्थियों के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि नवीन तकनीकों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।